लॉकडाउन के दौरान बाहरी दिल्ली में बलात्कार और हत्या का एक खौफनाक मामला सामने आया है. जहां नरेला में एक महिला के संग पहले बलात्कार किया गया, फिर उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. महिला की लाश पुलिस को एक फैक्ट्री से बरामद हुई है. वारदात के बाद से ही पुलिस को फैक्ट्री के एक कर्मचारी पर ही शक है. पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
रेप और मर्डर की यह सनसनीखेज वारदात बाहरी दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया की है. पुलिस ने एक फैक्ट्री के अंदर खून से लथपथ लाश बरामद की. महिला की लाश फैक्ट्री परिसर में कर्मयारियों के लिए बने एक कमरे से बरामद की गई. पुलिस को महिला के ही एक जानकार साथी पर शक है. जो मौके से फरार है. पुलिस को आशंका है कि पहले महिला के साथ रेप किया गया और बाद में उसकी पीट-पीट कर हत्या की गई.